Ballia : एस पी ने समाधान दिवस कक्ष का फीता काट कर किया उद्घाटन व निर्माण शिलापट्ट का अनावरण

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली में रविवार की शाम चार बजे पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमवीर सिंह ने फरियादियों की सुविधा के लिए बने समाधान दिवस कक्ष का उद्घाटन फीता और निर्माण शिलापट्ट का अनावरण किया। एस पी ने कोतवाली प्रांगण में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर का भी जीर्णाेद्धार कार्य का शिलापट्ट का उद्घाटन किया। तत्पश्चात एस पी ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा और आरती कर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं इन सभी कार्यों से पुलिस अधीक्षक काफी प्रसन्न दिखे। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित कोतवाली परिसर का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही कोतवाली परिषर की पीछे टूटे बाउंड्री वाल तत्काल बनवाने के लिए निर्देशित किया। कोतवाली परिसर से सटे इंटर कॉलेज में आवागमन के लिए बने स्थान पर तत्काल बाउंड्री करवा कर बंद करने को निर्देशित किया।



एस पी ने क्षेत्रीय चौकीदारों को कंबल वितरण के साथ क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और अपराधिक लोगों की जानकारी स्थानीय कोतवाली को मुहैया कराने को कहा। एस पी ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए बांसडीह चेयरमैन सुनील कुमार सिंह से नगर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा। वहीं चेयरमैन द्वारा माह अप्रैल तक कैमरे लगवाने के लिए हामी भरी गई। पुलिस अधीक्षक के आगमन से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार झा, कृपाशंकर मौजूद रहे। वहीं सहतवार के थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, बांसडीह रोड के अखिलेश पाण्डेय, मनियर के रत्नेश कुमार दुबे सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर रामराज तिवारी, चेयरमैन सुनील कुमार सिंह, राकेश मिश्र, गोपाल गुप्ता, अभिषेक मिश्र, आलोक सिंह कुंवर, अंकित कुमार पाण्डेय, तरुण प्रकाश सिंह, दीप्त मान सिंह राहुल आदि उपस्थित रहे।
विजय गुप्ता
