Ballia : विभिन्न मांगों को लेकर सभासदों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

बलिया। नगर पालिका परिषद के सभासद गण द्वारा मांग पत्र में जल निकासी के लिए वर्षों से टूटी नालियों का मरम्मत कराया जाए, बोर्ड के माध्यम से पास 15 वित्त के प्रस्ताव शामिल किया जाए, सेनेटरी गलियों की सफाई कराई जाए, शहर में समुचित प्रकाश के लिए नए स्ट्रीट लाइट लगाने एवं पुराने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराई जाए, टूटे हुए जर्जर सड़कों की मरम्मत एवं टूटे क्रॉसडेन को जनहित में तुरंत बनवाया जाए, ददरी मेला 2023-24 एवं 2024-25 सहित सभी मदो के 1 वर्ष के आय व्यय का पूरा ब्यौरा बोर्ड फंड को उपलब्ध कराया जाए,



शुद्ध पेयजल हेतु सभी जगह के लीकेज मरमत कराई जाए एवं नए पाइपलाइन लगाया जाए, जन्म मृत्यु एवं नामांतरण के लिए जनहित में समय सीमा तय कर दी जाए, ताकि जनता को नगर पालिका के चक्कर न लगाना पड़े, सफाई व्यवस्था को सही करने के लिए पूर्व की भांति डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाना सुनिश्चित किया जाए जो 1 साल से बंद है, अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर रेडी पटरी फल विक्रेता सब्जी विक्रेता एवं अन्य व्यापारियों से धन उगाई एवं उनको प्रताड़ित करना बंद किया जाए एवं उनका उचित सम्मान एवं स्थान की व्यवस्था की जाए ताकि अपने रोजी-रोटी की व्यवस्था कर सकें, वार्ड नंबर 1 के अंबेडकर नगर से मछली बाजार को जनहित में हटाया जाए।

उक्त मांगों को लेकर शहीद पार्क चौक पर क्रमिक अनशन पर सभासद अमित कुमार दुबे, सुमित मिश्रा गोलू, प्रेरक गुप्ता गौरव, सूरज तिवारी, ललित चौधरी, यशवंत सिंह, अखिलेश सिंह, धर्म भारती, अशोक सिंह मुटूर, मुकेश यादव, दिलशाद अहमद सभासद प्रतिनिधि रवि वर्मा, जितेंद्र शाह, सत्येंद्र कुमार बबलू, पवन गुप्ता, ददन यादव, विनोद सिंह, राजीव रंजन, आसिफ अली, अलाउद्दीन खान विकी, मनोज गुप्ता, जितेंद्र यादव आदि समर्थन में शामिल रहे हैं।
