Ballia : मृतक राजू राजभर के परिजनों से मिले सुभासपा विधायक हंसूराम

दोषियों को सजा दिलवाने का दिया भरोसा
बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर अवाया निवासी आदित्य पुत्र स्व. राजू राजभर ने अपने पिता राजू राजभर की हुई मौत के मामले में गड़वार पुलिस के नाम बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सौंप दिया है। तहरीर में कहा है कि उसके पिता मजदूर थे, जो ट्रकों से बालू उतारने का काम करते थे। इससे जुड़े मजदूरों, ट्रक चालक, मालिक तथा ठेकेदार का नाम तथा मोबाइल नम्बर देकर आशंका जाहिर किया है कि इन्हीं लोगों ने उसके पिता की हत्या की है। तहरीर में यह भी कहा है कि मृत पिता बीते 3 जनवरी से लापता थे जिनका शव इंदरपुर नहर में बीते 11 जनवरी को पाया गया था। आदित्य की माने तो गड़वार पुलिस ने तहरीर ले लिया है। अब देखना है पुलिस आगे क्या कर रही है। स्थानीय सुभासपा विधायक हंसूराम अपने सहयोगियों संग बुधवार को ग्राम उस्मानपुर पहुंचे तथा एसपी ओमवीर सिंह तथा सीओ से घटना के बाबत बात की। साथ ही मृतक राजू राजभर के परिजनों को न्याय दिलाने तथा दोषियों को सजा दिलवाने का भरोसा दिया। इस मौके उमेश अम्बेडकर, अरबाज खान, व्यापारी नेता मनीष जायसवाल, श्याम यादव, रमेश कन्नौजिया, शिवकुमार राजभर एवं राजेश राम शामिल हुए।


जयप्रकाश बरनवाल
