Ballia : वस्त्र मंत्रालय : जलकुंभी कार्यशाला का हुआ आयोजन
विधायक केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के मैरीटार गांव में गुरूवार को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के आयुक्त हस्तशील अनुसंधान एवं विकास योजना के अंतर्गत जलकुंभी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर फूल चढ़ाकर शुभारंभ किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में जलकुंभी काफी मददगार हैं। जलकुंभी से टोकरी, चटाई, गुलदस्ता, बास्केट, बुकेट आदि बनाया जाता हैं, बनाने की विधि व अन्य जानकारी के अभाव में क्षेत्र के लोग वंचित हैं, कार्यशाला से महत्वपूर्ण जानकारी व प्रशिक्षण मिलेगी। विधायक ने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है, जिससे जलकुंभी से बनने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएं, महिलाओं को एक अच्छी रोजगार दिला सकती है। जलकुंभी विशेषज्ञ भरत कुमार ने जलकुंभी से बनने वाले वस्तुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा महिलाओं को सुरहाताल क्षेत्र में मिलने वाले जलकुंभी से सामान बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जलकुंभी के संरक्षण तथा उनसे सामान बनाने की विधि की जानकारी दी। कार्यशाला 27 अक्टूबर तक चलेगा तथा इसमें महिलाओं को जलकुंभी से सामान बनवाकर प्रशिक्षित किया जायेगा। ग्राम प्रधान सुनीता राजभर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बसंत राजभर, निदेशक हस्त शिल्प वाराणसी सरोज कुमार सिंह, शिवा केशव राव, शैलेष कुमार मुरारी, बीडीओ शेर सिंह, सुशील पांडेय आदि मौजूद रहे।
विजय गुप्ता