Asarfi

Ballia : बालीवुड की पार्श्व गायिका आकांक्षा शर्मा की प्रस्तुती पर जमकर थिरके दर्शक

परिवहन मंत्री खेल महोत्सव में विजेता टीम व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर किया सम्मानित
बलिया।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन एवं परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने ददरी मेला-2024 के अन्तर्गत भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर आयोजित बॉलीवुड नाइट पार्श्व गायिका आकांक्षा शर्मा एवं गायक प्रणव सिंह ‘कान्हा‘ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Harisankar Prasad Law


कार्यक्रम के दौरान छोटे छोटे बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई तथा सबका मन मोह लिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर एवं परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने छोटे बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

गायक प्रणव सिंह कान्हा ने ददरी मेला एवं बलिया महोत्सव की थीम गीत सहित अन्य गीतों को प्रस्तुत कर दशकों में उत्साह भर दिया। पार्श्व गायिका आकांक्षा शर्मा ने बॉलीवुड के कुछ पुराने गीतों व नए गीतों की प्रस्तुती कर दर्शकों को झूमने व थिरकने पर मजबूर कर दिया।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पार्श्व गायिका आकांक्षा शर्मा व गायक प्रणव सिंह कान्हा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


परिवहन मंत्री ने ददरी मेला के तहत आयोजित खेल महोत्सव में विजेता टीम तथा उप विजेता टीम को विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में म्हारी क्लब, बरौली विजेता रही। इसी प्रकार कबड्डी में रफ्तार क्लब, फुटबॉल में स्टेडियम बलिया एवं महिला हॉकी में यमुना राम विद्यालय विजेता रही।

अगले वर्ष से मेले का स्वरूप और होगा बेहतर: दयाशंकर सिंह
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला दर्दर मुनि के नाम से शुरू हुआ, जिसका अपने आप में अलग पौराणिक महत्व है। ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर कभी शानदार नाटक होता था और हरिशचंद जी स्वयं नाटक में सम्मिलित हुए थे। तभी से यह मंच उनके नाम पर बना और आज तक यह परंपरा चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से राजा हरिशचंद के जीवन पर आधारित नाटक का भी आयोजन होगा। संसाधन के अभाव के बीच नगरपालिका और प्रशासन ने शानदार तरीके से मेला का आयोजन कराया। सरकार के सहयोग से अगले वर्ष और बेहतर आयोजन की कोशिश रहेगी। मेले की जमीन का सीमांकन कराकर मेले को और बेहतर स्वरूप में लाने के लिए अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद बलिया और जिला प्रशासन से आवाह्न किया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram