Ballia : अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर अध्यापक को किया घायल

सिकंदरपुर (बलिया)। सोमवार को थाना क्षेत्र के गांगकिशोर निवासी हेमेंद्र कुमार राय ने थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर को प्राथर्ना पत्र देकर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के गुहार लगाई थी। प्राथर्ना पत्र में बताया की वह गाँधी इण्टर कालेज सिकन्दरपुर बलिया में सहा0 अध्यापक के पद पर कार्यरत है। सोमवार की सुबह लगभग 9.30 बजे घर से विद्यालय आ रहा था। घर और विद्यालय के बीच गांगकिशोर में कुछ लड़कांे ने मुझे रोका। रुकते ही उन सभी ने मुझे भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में मेरे सिर, पैर और पीठ में काफी चोट लगी है। साथ ही साथ उन सब ने यह भी धमकी दी है कि यदि तुम इसकी शिकायत थाने पर किया तो इसका अंजाम गंभीर होगा। सभी हमलावर कपड़े से मुँह बांधे हुए थे, जिसके कारण मैं पहचान नहीं सका। वे कुल 4-5 की संख्या में थे वह लोग जाते-जाते जान से मारने की भी धमकी दी है। प्राथर्ना पत्र पाते ही सिकंदरपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 16/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बी 191 (2) एन एस), (बी 115 (2) एन एस), (बी 3.52 एन एस), (बी 351 (2) एन एस), (बी 126 (2) एन एस), के तहत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
रमेश जायसवाल


