Ballia : प्रसव के दौरान महिला की मौत, महिला चिकित्सक हुई फरार
बलिया। रतसर नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी उपेन्द्र पासवान की पत्नी सीता देवी 30 वर्ष की प्रसव के दौरान मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौका देखकर कथित झोलाछाप महिला चिकित्सक फरार हो गयी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति उपेन्द्र पासवान के अनुसार तीन बच्चों में पहला पुत्र हंस पासवान 7 वर्ष प्रीती 5 वर्ष कल्यानी 3 वर्ष के बाद चौथा डिलेवरी था।
पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो शनिवार को नगर पंचायत में स्थित झोलाछाप महिला डाक्टर के यहां दिखाने गये और महिला डाक्टर ने उसके कुछ ही समय बाद डिलेवरी कराकर बच्चा पैदा करा दिया। उस के बाद से महिला की ब्लीडिंग होने लगी और तबियत बिगड़ गयी। महिला डाक्टर ने अपने संरक्षण में स्थानीय सीएचसी ले गयी जहां के डाक्टर ने जबाव दे दिया तो लेकर बलिया के निजि हास्पिटल ले गयी जो भर्ती से नहीं लिया तो जिला महिला अस्पताल गयी तो वहां के डाक्टर मृत घोषित कर दिया और बच्चे को भर्ती कर लिया।
पति के अनुसार चार बार अल्ट्रासाउंड कराये थे जिसकी रिपोर्ट के अनुसार दस से पन्द्रह दिन बाद डिलेवरी होने की बात के साथ खून की कमी बताई गई थी। सारी बात बताने के बाद भी झोल छाप डॉक्टर ने डिलेवरी करा दिया और स्थिति बिगड़ गयी, जबकि स्थानीय सीएचसी के डाक्टर अनभिज्ञ हैं।