Ballia : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा नगरा मार्ग स्थित राघोपुर चट्टी के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार युवक की ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर ट्रक चालक को जनता ने पकड़र पुलिस के हवाले कर दिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव निवासी प्रमोद राम 28 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी राम मंगलवार की देर शाम मकर संक्रांति के दिन घर रिश्तेदारी गया हुआ था, शाम को लौटते समय राघोपुर चट्टी के समीप ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस बाइक सवार युवक प्रमोद राम के शव को कब्जे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा किसी तरह मौके पर आस-पास के लोगों ने प्रमोद राम की शिनाख्त किया गया पता चल पाया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव निवासी हैं। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना का पता चलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।


शिवानन्द वागले
