Ballia : विकास और समस्याओं को लेकर सीएम से मिले चेयरमैन
चितबड़ागांव। नगर पंचायत चितबडागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विकास और समस्याओं की निराकरण के लिये वार्ता की। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री से छः बिन्दुओं पर वार्ता की जिसमें नगर पंचायत स्थित प्राचीन धरोहर में एक रामशाला के जीर्णाेद्धार, नगरपंचायत में रिंग रोड, नगरपंचायत में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नव सुसज्जित 50 शैयायुक्त आयुष चिकित्सक पर डाक्टरों और कर्मचारियों नहीं होना जिसके चलते नगर पंचायत सहित आसपास के लोगों को इलाज़ के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है सहित अन्य बिन्दुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। नगरपंचायत में विकास कार्यों के लिए धन अवमुक्त करने की मांग किया जिसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री को नगर की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही नगर के विकास के लिए धनराशि की मांग की गई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय योजना के अंतर्गत नगर में चल रहा विकास कार्यों गुणवत्तापरक और मानकों पर भी चर्चा किया गया है। नगर पंचायत के प्रबंधन की भूमियों को सुरक्षित रखने के लिए सीमांकन और पैमादइश कराए जाने की मांग सीएम से की गई। इसके अलावा नगर के चौराहों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं। इन चौराहों के सौन्दर्यीकरण और विकास की मांग की गई है। साथ ही नगर के विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखे गए हैं।
इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा
प्राचीन धरोहर रामशाला जीर्णाेधार।
नगरपंचायत के बाहरी हिस्सों पर सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए रिंग रोड।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नव सुसज्जित 50 शैयायुक्त आयुष चिकित्सक डाक्टरों और कर्मचारियों कमी।
नगर पंचायत क्षेत्र के सीमा विस्तार की मांग की गई।
नगर के चौराहों और पार्कों को स्वतंत्रता सैनानियों और महापुरषों के नाम पर रखने और सौन्दर्यीकरण की अनुमति मांगी गई।
नगर पंचायत के प्रबंधन की भूमियों को सुरक्षित रखने के लिए उनका सीमाकंन और पैमाइश कराने की मांग।