Ballia : आय के मामले में इस बार रिकार्ड तोड़ेगा ददरी मेला
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
रोशन जायसवाल,
बलिया। अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि आय के मामले में ददरी मेला हर साल से इस बार आगे रहेगा। बतातें चले कि अब तक ददरी मेला के आयोजन में नगरपालिका को आय कम व्यय ज्यादा होता था। लेकिन इस बार व्यय कम और आय ज्यादा होेंगें। क्योंकि ददरी मेला का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से हो रहा है और इस आयोजन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ददरी मेला को लगभग पौने दो करोड़ रूपये आने की उम्मीद है।
जिसमें 82 लाख 50 हजार रूपये केवल झूले से नगरपालिका मिला है। 20 लाख 50 हजार वाहन स्टैंड से, गदहा व लकड़ी बाजार से लगभग आठ लाख और इसके अलावा मीना बाजार के दुकानों से व पशु मेला के आय से भी नगरपालिका को तगड़ा फायदा होगा। इस बार के मेला में चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल अपने आप को आयोजन से अलग-अलग देखे जा रहे है। वहीं अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, सीआरओ/निकाय प्रभारी त्रिभुवन मोर्चा संभाले हुए है। वैसे ददरी मेले में कुछ नया भी हुआ है। चार चौक अलग अलग ऋषियों, मुनियों के नाम पर बनाया गया है। साथ ही बलिया गली भी है।