Girl in a jacket

Ballia : ददरी मेले में जिलाधिकारी ने की सेक्टरवार प्रभारियों की तैनाती

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 10 दिसम्बर तक चलने वाले ददरी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टरवार प्रभारियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अपने-अपने सेक्टर में चक्रमण करते हुए सौंपे गये दायित्वों का तत्परता से निर्वहन करेंगे। इसके अलावा पेयजल, स्वच्छता आदि आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराते हुए सुरक्षा को लेकर सकर्तता बनाये रखेंगे। उन्होंने एडीएम (वि/रा) डीपी सिंह (9454417593) तथा मुख्य राजस्व अधिकारी (9454417953) को भी सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने मेला मार्ग में जगन्नाथ तिराहा से मुख्य मेला गेट तक समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव को बंधे से झूला पार्किंग होते हुए झूले तक उप कृषि निदेशक मनीष सिंह को, कदम चौराहा से लकड़ी बाजार होते हुए मेला गेट तक सहायक अभियंता लघु सिंचाई अनिल मिश्र को तथा बेदुआ बंधे से बुढ़िया माई होते हुए मेला गेट तक खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी को तैनात किया है।

Girl in a jacket

इसी प्रकार मेला क्षेत्र को भी पांच सेक्टर में बांटते हुए झूले से दर्दर मुनि उत्तरी गेट तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज शुक्ला, झूले से दर्दर मुनि दक्षिणी गेट तक सहायक अभियंता लोनिवि सुरेंद्र सिंह, मुख्य गेट से सांस्कृतिक मंच होते हुए मेला क्षेत्र तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास कुमार, भृगु चौराहा से उत्तरी झूले तक युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान, भृगु चौराहा से दक्षिणी झूले तक जल निगम नगरीय के सहायक अभियंता संतोष चौधरी व सर्कस से बलिया गली होते हुए झूले के पीछे तक जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबन्धक माया राम सरोज को तैनात किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षेत्र में सांस्कृतिक मंच एवं कलाकारों का प्रोटोकॉल, पंडाल आदि कार्य के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय व महिला कलाकारों के लिए जिला उद्यान अधिकारी अल्का श्रीवास्तव को, वीआईपी मीडिया गैलरी में अपर जिला सूचना अधिकारी रवि जायसवाल, दर्शक दीर्घा उत्तरी में प्रोबेशन अधिकारी मुमताज अहमद व दर्शक दीर्घा दक्षिणी में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय की तैनाती की है।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket