चूहे मारने की दवा खाकर दवा व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी में राजकमल होटल के कमरे में दवा व्यापारी ने चूहे मारने की दवा खाकर जान दे दी। बुधवार सुबह कमरे से चूहे मारने की दवा, शराब की बोतल और सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कमरे के अंदर और बाहर छानबीन की। सीसी कैमरे भी खंगाले गए।
प्रयागराज के दरियाबाद निवासी अंकित अग्रवाल (46) दवा व्यवसायी था। 10 मार्च की रात वह होटल में ठहरा था। सोमवार रात होटलकर्मी से एक बोतल पानी मंगवाया और फिर कोई सर्विस नहीं ली। मंगलवार सुबह से रात तक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बुधवार सुबह सफाई कर्मी ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन उत्तर नहीं मिला तो मैनेजर को सूचना दी। संदेह के आधार पर रोशनदान से झांका तो अंकित बेड पर अचेतावस्था में था। पुलिस को सूचना दी गई। किसी तरह दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर कमरे में दाखिल हुई। सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में लिखा कि प्रयागराज के रहने वाले अमित और विजय ने उससे व्यापार के लिए 70 लाख रुपये लिए, लेकिन लौटा नहीं रहे हैं। दबाव बनाने पर प्रताड़ित करते हैं। इतना प्रताड़ित कर चुके हैं कि अब आखिरी रास्ता मौत ही है। बहुत दबाव है। अन्य भी कई बातें लिखी हैं। सिगरा पुलिस ने अंकित के परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


