Ballia : हाईस्कूल की परीक्षा देने आयी छात्रा से प्रबंधक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र में हाईस्कूल की परीक्षा देने आई इण्टर की परीक्षार्थी ने स्कूल के प्रबंधक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का नामांकन भीमपुरा थाना क्षेत्र के खरऊपुर स्थित बासमती सरजू हायर सेकेंडरी स्कूल में था। जिसका परीक्षा केंद्र खरऊपुर उसकर स्थित एसवीबीसीआईसी पर था। किशोरी किसी संबंधित के घर रहकर परीक्षा दे रही थी। आरोप है कि 1 मार्च 2025 को सुबह किशोरी को संबंधित ने परीक्षा केंद्र पर छोड़ा। उस दिन गणित की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र का संचालक प्रबंधक किशोरी को प्रश्न पत्र समझाने के बहाने विद्यालय परिसर मंे बने किसी कमरा में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी।
किशोरी परीक्षा समाप्ति के बाद घर गई तो डरी सहमी रहती थी। परिजनों द्वारा पूछने पर उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के चाचा 16 मार्च को भीमपुरा थाने पर पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रबन्धक को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।


