Ballia : ददरी मेला: भारतेंदु मंच पर कविताओं की बही धारा, मंत्री व डीएम ने भी उठाया लुत्फ
रोशन जायसवाल,
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बुधवार की रात कवि सम्मेलन हुआ। इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, एडीएम देवेंद्र सिंह, सीआरओ त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार,
भाजपा के नगर अध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी, बब्बन सिंह रघुवंशी, संजय मिश्र, यशवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।
उदघाटन के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाबा भृगु के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया। वैसे भारतेंदु मंच पर पहला कार्यक्रम कवि सम्मेलन था। कवि सम्मेलन में काफी दूर से लोग आये हुए थे।
भारतेंदु कला मंच पर कवियों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
कवि अरुण जैमिनी ने अपनी कविता पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं डॉ सरिता शर्मा ने अपनी रचना पढ़कर कर खूब वाहवाही बटोरी, स्वयं श्रीवास्तव और गजेंद्र प्रियांशु ने जब अपनी कविता पढ़नी शुरू की तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कवियित्री भुवन मोहिनी ने अपनी कविताओं से खूब वाहवाही बटोरी।
इसके बाद महबूब अली महबूब, सर्वेश अस्थाना तथा विकास बौखल ने भी अपनी-अपनी कविताएं पेश की।
मंत्री रहे मौजूद, नहीं दिखे चेयरमैन
बलिया। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में चेयरमैन शामिल नहीं हुए जबकि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कवि सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किये। इस सिलसिले में चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन वे फोन नहीं उठाये।