Ballia : चैत्र नवरात्र के पहले दिन पूजीं गई मां शैलपुत्री, देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़

बलिया। चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में रीति-रिवाज व परंपरा के अनुरूप मां शैलपुत्री स्वरुप का पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान देवी मंदिरों में पूजन अर्चन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।


श्रद्धालु दूर-दराज से मंदिरों में पहुंच कर मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करते रहे। महिला श्रद्धालुओं की भीड़ खास तौर पर मंदिरों में देखने को मिली। लोग भक्ति भाव में जय मां दुर्गे का उद्घोष कर आशीर्वाद और मन्नत मांगते रहे।

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र का बहुत महत्व है। इस दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालु पूरी निष्ठा के साथ भक्ति भाव में लीन होकर पूजा-अर्चना करते हैं।

भोर से ही जिले के मां मंगला भवानी मंदिर, उचेड़ा स्थित मां भवानी मंदिर, शंकरपुर स्थित मां शांकरी भवानी मंदिर, ब्रम्हाइन स्थित मां ब्रम्हाणी देवी मंदिर, खरीद स्थित माता मंदिर, सिकन्दरपुर स्थित जल्पा-कल्पा देवी मंदिर, गायघाट स्थित मां पंचरूखा देवी, पंचदेवी मंदिर, कपूरी स्थित मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, शोभनाथपुर स्थित मां भगवती मंदिर,

दुर्जनपुर स्थित मां काली मंदिर, रेवती स्थित मां दुर्गा मंदिर, काली माता मंदिर, बांसडीह स्थित मां दुर्गा मंदिर, सहतवार स्थित मां दुर्गा मंदिर सहित देवी मंदिरों में भक्तों का रेला शुरू हो गया।
