Ballia : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने किया सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध
बेल्थरारोड (बलिया)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की ओर से सुरक्षा के बावत जारी निर्देश के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम अहमद ने कुछ अलग अन्दाज में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्ध किये है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अहमद की ओर दुर्गा पूजा एवं नवरात्र व्रत मेला में पुलिस बल के अलावे डीएबी इण्टर कालेज बेल्थरारोड से एनसीसी के बच्चों ने स्थानीय नगर में विभिन्न दुर्गा पाण्डालों एवं भीड़ को नियंत्रित करने में तैनात कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अहमद ने बताया कि रसड़ा व बेल्थरारोड में एनसीसी के बच्चों को सुरक्षा में लगाया गया है। नवरात्र व्रत के मौके पर शुक्रवार को बेल्थरारोड नगर में मां दुर्गा की पाण्डालों में मां देवी की एक झलक पाने को बेताब भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लोग अपना चढ़ावा चढ़ाते व प्रसाद ग्रहण करते देखे गये। खान-पान, खिलौने, सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ दिखी। उभावं थाने की महिला आरक्षी निकुम्बला, साधना व संध्या शर्मा ने मेले के अन्दर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं की अपनी सुरक्षा, उन्हे मिलने वाले प्रशासनिक सहयोग एवं साईबर हेल्प लाईन के बारे में जानकारी देकर हल्प लाईन नम्बर 1090, 1098, 1076, 112, 1930, 101, 108, 102, एवं 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह एवं पुलिस चौकी सीयर के प्रभारी देवेन्द्र कुमार सदल बल निरन्तर चक्रमण करते नजर आये। डीएबी इण्टर कालेज के एनसीसी कमाण्डेण्ट एसपी कुसमाकर के निर्देशन में एनसीसी की बच्चियां एवं बच्चे 45 की संख्या में तैनात किये गये थे। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने भी शुक्रवार की शाम रसड़ा एवं नगरा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा मेला की सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए सिकन्दरपुर की ओर रवाना हो गये।
जयप्रकाश बरनवाल