Ballia : राजेश साहनी हत्याकांड के सात आरोपी गिरफ्तार

बलिया। बांसडीहरोड थाना पुलिस ने 15 मार्च को हुए सरयां में मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन लोहे की राड व दो लाठी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार सरया गांव में बीते 11 मार्च को एक बारात में नाच देखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इससे खुन्नस खाये डुमरी गांव के 15-20 की संख्या में युवकों ने पांच दिन पूर्व हुए मारपीट का बदला लेने के लिए रात लाठी डंडे व धारधार हथियार से लैस होकर सरया गांव के राजेश साहनी के घर हमला बोल दिया। सभी उनके लड़के रूपेश को कमरे-कमरे में जाकर खोज रहे थे। पूरे घर की तलाशी लेने के बाद उसका पता न चलने पर सभी दुकान के बाहर बैठे उसके पिता राजेश की धारदार हथियार से हमला बोल अधमरा कर दिया। पड़ोसियों ने घायल राजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी।
इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अभियुक्त विकेश उर्फ विक्की बिन्द पुत्र मुनरिका प्रसाद उर्फ मुद्रिका बिन्द, भुल्लु बिन्द उर्फ भोलू पुत्र सुर्यनाथ, इन्द्रदेव बिन्द पुत्र मुन्नीलाल बिन्द, मन्टु बिन्द पुत्र इन्दल बिन्द, विशाल बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द व दो बाल अपचारी को सुराहाताल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन लोहे की राड व दो लाठी बरामद कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।


