Ballia : बोलेरो के धक्के से युवक की मौत, साथी गंभीर
बैरिया (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मठ योगेंद्र गिरी के सामने बोलेरो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक का शव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया है। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था मे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के दलजीत टोला गांव निवासी पंकज गुप्त 20 वर्ष, भोला प्रसाद 18 वर्ष अपने गांव से शुक्रवार की शाम लगभग छः बजे बैरिया जा रहे थे कि मठ योगेंद्र गिरी के पास एनएचआई के लिए अंडरटेकिंग बोलेरो ने धक्का मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां भोला प्रसाद को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त बोलोरो व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया है।बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया है। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।