Ballia : पिकअप से 298 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर फरार

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांददियर चौकी की पुलिस ने रविवार की रात बड़ी सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने पिकअप से 298 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जबकि बरामदगी के क्रम में पिकअप पर सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
कोतवाल बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब की बड़ी खेप जा रही है। सूचना पर विश्वास कर चाँददियर के चौकी इंचार्ज परमात्मा मिश्र को पुलिस टीम के साथ तत्काल भेजा गया। पिकअप को टोला बाज राय मोड़ के घेरा बन्दी कर जांच किया गया तो उसमें 229 पेटी एटपीएम फ्रूटी व 69 पेटी ऑफ्टर डार्क कुल 298 पेटी कुल मात्रा 7574.72 लीटर बरामद किया गया। वही गाड़ी चालक व शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पिकअप संख्या बीआर 11 जीए 4121 अनुज कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी दयाल चौक बहपूरा पटना के नाम है। गाड़ी मालिक व अन्य के खिलाफ अबकारी अधिनियम 60 (1) व 72 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की गयी हैं। उधर हर बरामदगी में तस्करों के फरार होने की घटना को लेकर पुलिस कार्यवाई पर लोग उंगली उठा रहे है और तरह तरह की चर्चा कर रहे है। पुलिस शराब की जांच मे जुटी हुई है।

