Ballia : मार्निंग वाक करने वालों की सुरक्षा में रहेगी पुलिस
कोतवाल को मिला एसपी का निर्देश
रोशन जायसवाल,
बलिया। घर से मार्निंग वाक पर निकलने वालों के साथ कोई दुर्घटना न घटे इसको लेकर सोमवार को नगर कोतवाल योगेंद्र सिंह, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज, महिला थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी टीडी कालेज चौराहे पर तेज रफ्तार में चला रहे वाहनों पर कारवाई की है। बतातें चले कि चंद्रशेखर उद्यान के सामने योगा व टहलने के बाद बाहर निकल रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहनों से सामना करना पड़ता है। आये दिन यहां पर खतरा बना रहता है। घटनाएं भी घट ही है।
इसको लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कोतवाल को निर्देशित किया है कि वे सुबह के समय घर से टहलने के लिये निकलने वाले बुजुर्ग, जवान, महिलाएं, बच्चे सुरक्षित रहे और कोई तेज रफ्तार से वाहन न लेकर टीडी कालेज चौराहा से न गुजरे वह नियंत्रित होकर चले इस पर विशेष ध्यान दें। होता यह है कि लोग टीडी कालेज चौराहे से कुंवर सिंह चौराहे की तरफ तेज रफ्तार से वाहन लेकर चलते है। जबकि वाहन चालकों व बाइक सवारों को चौराहे पर धीमी गति से जाना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और सोमवार को सुबह टीडी कालेज चौराहा पर तेज वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखा गया।