Ballia : नवीन के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल, घटना के लिए थानेदार को बताया जिम्मेदार
रमेश जायसवाल
सिकंदरपुर (बलिया)। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर बुद्धवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जैसे मृतक नवीन के घर भांटी पहुंचा परिजन फफक पड़े। पिता राम रतन, मां राजकुमारी और बहन ममता को बिलखते देख मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और कानूनी मदद के अलावा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान मृतक के पिता ने बिलखते हुए आपबीती सुनाई। कहा कि गुमशुदगी की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। एक हफ्ता बीतने के बाद किसी तरह गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि मैं बार-बार अनहोनी की आशंका जताता रहा। बावजूद थानाध्यक्ष ने मेरी एक बात नहीं सुनी, अंततः वहीं हुआ जिसका डर था। इस घटना के लिए पुलिस की लापरवाही सबसे ज्यादे जिम्मेदार है। उधर सांसद रमाशंकर राजभर ने घटना के लिए सिकंदरपुर थानाध्यक्ष को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। कहा कि सबसे ज्यादे आश्चर्य यह है कि एसपी ऐसे थानेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है। जबकि बीते छह माह में दर्जनों ऐसी घटनाएं हो गई हैं, जिसमें पुलिस की नाकामी सामने आई है। चेताया की यदि एक सप्ताह से अंदर सिकंदरपुर थानेदार दिनेश पाठक के खिलाफ कोई ठोस विभागीय कार्रवाई नहीं की गई तो इनकी शिकायत पुलिस महानिदेशक समेत अन्य अधिकारियों से मिलकर किया जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री/मोहम्मदाबाद गोहना के विधायक राजेंद्र कुमार राम ने कहा कि नवीन की हत्या में बृजेश राय के अलावा थानेदार दिनेश पाठक भी बराबर के जिम्मेदार हैं। इसके अलावा जिलाध्यक्ष, विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जियाउद्दीन रिजवी और सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने भी उक्त मामले में पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार बताया। इस मौके पर रामजी यादव, आदित्य गर्ग, गुरुजलाल राजभर, विनोद वर्मा, अतुलेश यादव, बब्लू सिंह, देवानंद गौतम आदि रहे।