Ballia : अमृत सरोवर में अब पूरे वर्ष भरा रहेगा जल

कचरा मुक्त पानी फिल्टर होकर सरोवर में भूगर्भ जल के तल को रखेगा मेंटेन
बैरिया (बलिया)। ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवर में अब पूरे वर्ष जल भरा रहेगा। इसके लिए ग्राम विकास व मनरेगा से अमृत सरोवर के लिए निकट स्टेबलाइजेशन पांड बनाकर न सिर्फ अपशिष्ट को सरोवर में जाने से रोका जाएगा। बल्कि कचरा मुक्त पानी फिल्टर होकर सरोवर में भूगर्भ जल के तल को मेंटेन रखेगा। ग्राम विकास व मनरेगा की ओर से ठोस द्रव्य व अपशिष्ट प्रबंधन योजना के मदद से अमृत सरोवर को पूरे वर्ष पानी से लाबालब रखने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


इसके लिए तालाब के पास ही स्टेबलाइजेशन पांड (डब्ल्यू एस पी) बनेगा इससे नालियों से निकलने वाला कचरा युक्त पानी फिल्टर होकर तालाब तक पहुंचेगी। वहीं गांव के भूजल स्तर में सुधार होगा। हर ग्राम पंचायत में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अमृत सरोवरों के निकट डब्ल्यू एस पी का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव के नालियों से निकलने वाले पानी का सदुपयोग होगा। गंदा पानी गांव में नहीं बहेगा इसका पानी डब्लूएसपी से होते हुए तालाब में पहुंचेगी। इसके लिए पंचायती राज से तकनीकी सहयोग मिलेगा। वहीं एक डब्लूएसपी पर लगभग दो लाख रुपए की लागत आएगी। यह बन जाने से अमृत सरोवर कभी सुखा नहीं रहेंगे। गिरते जलस्तर की समस्या का समाधान हो जाएगा।
शिवदयाल पाण्डेय
