Ballia : पांच दुकानदारों से तीन हजार रूपये का वसूला गया जुर्माना

बलिया। नगर पालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को शहर के चित्तू पांडेय चौराहे से लेकर मालगोदाम तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम द्वारा पांच दुकानदारों से तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, दूसरी ओर 15 दुकानदारों से शपथ पत्र लिया गया।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि सड़क की पटरियों और नालियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान नगर मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा के अलावा नपा के एई नीरज कुमार, लिपिक अभिनव कुमार आदि रहे।
