Ballia : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

बलिया। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत करम्मर मे राम मंदिर के दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर युवा हिन्दुओं द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें राम लक्ष्मण सीता व हनुमान को रथ पर सवार करके झांकी निकली गई, जो सबका मन मोह रही थी।



यह यात्रा मां गढ़ देवी के मंदिर से प्रारम्भ होकर पूरे गांव के सभी मंदिरों का भ्रमण करते हुए समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में युवा थिरक रहे थे। इस अवसर पर विधायक केतकी सिंह के श्वसूर विश्राम सिंह, पवनसुत, रुहेल ठाकुर शिव कुमार गुप्ता, अभिषेक सिंह, अनीस, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

