Ballia : 80 फीट चौड़ा होगा मीना बाजार का मार्ग
निकाय प्रभारी/सीआरओ ने किया मेले का निरीक्षण
रोशन जायसवाल,
बलिया। आगामी 14 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ददरी मेला का मीना बाजार लगने जा रहा है। इसको लेकर निकाय प्रभारी/सीआरओ त्रिभुवन नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, पीडब्यलूडी के अधिशासी अभियंता समेत कई जेई मिलकर ददरी मेला स्थल का निरीक्षण किया।
सीआरओ ने बताया कि ददरी मेला में भीड़ को देखते हुए मीना बाजार का मार्ग 80 फीट चौड़ा किया जाएगा। दोनों मार्ग 40-40 फीट का होगा। इसके अलावा मेला के दो मुख्य मार्ग गौशाला रोड व पशु मेला मार्ग टोल टैक्स मार्ग को भी साफ-सफाई कर चौड़ीकरण किया जाएगा। मेले में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त फोर्स भी मंगायी गयी है। दुकानदारों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होंगी। प्राथमिकता के आधार पर जमीनें उपलब्ध करायी जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या उनके साथ नहीं होने दी जाएगी। जो भी दूर दराज से व्यापारी आएंगे उन्हें तत्काल जमीनें उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि वे समय से अपना दुकान लगा सकें। साथ ही झूले, सर्कस समय से लग जाएंगे। इसके अलावा जो भी परंपरागंत मेले मे ंआयोजन होते है वे बेहतर तरीके से होंगे।
गंगा आरती कार्यक्रम में लगेगा जर्मन हैंगर
कार्तिक पूर्णिमा में गंगा आरती भव्य तरीके से होंगे और जर्मन हैंगर लगाये जाएंगे। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इसकी तैयारी की है। कलाकारों को सलेक्ट किया है। गंगा आरती हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य तरीके से होगा। विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रम होंगे।