Ballia : सजने लगा ददरी मेला का मीना बाजार
रोशन जायसवाल,
बलिया। 15 नवंबर से ददरी मेला का आगाज होगा। उसके पहले 14 नवंबर को संगम घाट पर गंगा की महाआरती होगी। उसको लेकर संगम घाट पर गंगा आरती की तैयारी हो रही है। इसके अलावा कलाकारों के लिये स्पेशल मंच भी बनाये जा रहे है। 14 नवंबर को प्रणव सिंह कान्हा, विमल बावरा, अंजलि, उर्वशी की प्रस्तुति और कलाकारों का डांस होगा। वहीं काशी के विद्वानों द्वारा गंगा की भव्य आरती की जाएगी। सोमवार को दिन सर्कस, झूला का सामान लेकर ट्रकों से पहुंच रहे है और सामान गिराना शुरू कर दिये है।
आज होगा भूमि पूजन और दुकानदारों को मिलेगी जमीन
बलिया। ददरी मेला के मीना बाजार का भूमि पूजन 12 नवंबर दिन मंगलवार को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। भूमि पूजन के बाद दुकानदारों को उनके मुताबिक जमीनें आवंटित की जाएगी और जमीनों का रेट निर्धारित किया जा चुका है। दुकानदार सामान को लेकर मीना बाजार में पहुंच रहे है। जैसे ही उन्हें जमीन मिलेगी वे अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर देंगे।
इस बार भी जर्मन हैंगर में बनेगा भारतेंदु मंच
बलिया। इस बार भी जर्मन हैंगर में भारतेंदु मंच बनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर शोर से हो रही है। पिछले साल जहां भारतेंदु मंच बनाया गया था इस साल भी वहीं पर भारतेंदु मंच बनाया जाएगा। इस संबंध में निकाय प्रभारी/मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि पिछले वर्ष के जगह पर भारतेंदु मंच बनाया जाएगा।
छाया-राजू कुमार