Ballia : मंदिर, शिक्षा, धर्म बचाओ या शराब की दुकान हटाओ अभियान, सड़क पर उतरीं महिलाएं

बलिया। नगर के कासिम बाजार रोड स्थित शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर चल रहे मोहल्लेवासियों का आमरण अनशन सोमवार को भी जारी रहा। आमरण अनशन के समर्थन में मोहल्ले की महिलाओं ने आबकारी विभाग का पुतला दहन किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद भी जिला प्रशासन के लोगों को कानों पर जू तक नहीं रेग रहा है।
बता दें कि नगर के कासिम बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मंदिर शिक्षा धर्म बचाओ या शराब की दुकान हटाओ को लेकर चल रहे आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित मोहल्ला की महिलाओं ने पंच मुखी हनुमान मंदिर जुलूस निकालकर महिलाओं ने कासिम बाजार चौराहा पहुंची। महिलाओं ने कासिम बाजार चौराहा पर आबकारी विभाग का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इसके बाद महिलाओं ने कासिम बाजार रोड स्थित शराब दुकान के सामने जाकर जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित महिलाओं ने चेताया कि यदि जल्द से जल्द शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
अनशन को विजय प्रताप सिंह, मृतुन्जय तिवारी बबलू, मुन्ना राय, रणविजय सिंह, अशोक कुमार, राधा रमण अग्रवाल, अतुल सिंह, सुनील जायसवाल आदि ने समर्थन दिया। इस मौके पर माया देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, रेनू गुप्ता,गुड़िया देवी, तारा देवी, कंचन देवी, अशोक ठाकुर, सरदार यादवेंद्र, जिउत प्रसाद आदि रहे।

