Ballia : बलिया में धमकी एसटीएफ, इस मामले से जुड़े है तार
बलिया। वसूली कांड के फरार चल रहे इनामी आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार छापेमारी की लेकिन एसटीएफ को कोई सफलता नहीं मिली। एसटीएफ की टीम नरही थाना क्षेत्र के इलाके में चक्रमण करती रही और आरोपियों तक पहुंचने के लिए प्रयास करती रही।
बता दें कि यूपी बिहार के बार्डर स्थित भरौली चौराहा पर 24 जुलाई की रात एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी वैभव कृष्ण ने छापेमारी कर नरही पुलिस की अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में थानाध्यक्ष नरही, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। मौके से अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष समेत चार अन्य भी पकड़े गए। करीब एक सप्ताह पहले एसपी विक्रांत वीर द्वारा इस मामले में फरार चल रहे कई आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। अभी तक कई आरोपी फरार चल रहे है। वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नरही थाना क्षेत्र के कई गांवों में एसटीएफ ने छापेमारी की। लेकिन कोई भी आरोपी एसटीएफ के हाथ नहीं लगा। एसटीएफ की इस कार्रवाई से नरहीं गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा और तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।