Asarfi

Ballia : मान्यता दिलाने के नाम पर पूर्व मंत्री से पांच लाख की धोखाधड़ी

पूर्व मंत्री की तहरीर पर गड़वार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बलिया।
बी फार्मा का मान्यता दिलाने के नाम पर पूर्व मंत्री से घोखाधड़ी कर पांच लाख रुपया लेने का मामला प्रकाश में आया है। पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम आसरे विश्वकर्मा की तहरीर पर गड़वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रबंधक राम बचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी खुरासों फूलपुर आजमगढ़ के प्रबंधक व पूर्व मंत्री राम आसरे ने प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन को दी शिकायत में कहा कि अनूप पांडेय निवासी हजौली मकान गड़वार अगस्त 2022 से जनवरी 2023 तक मेरे महविद्यालय राम बचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी खुरासों फूलपुर आजमगढ़ में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे।

Harisankar Prasad Law

महाविद्यालय के प्रबंधक की ओर से फार्मेसी विभाग मे डी फार्मा व बी फार्मा संकाय के कार्याे को सम्पन्न कराने के लिये अनूप पांडेय को पीसीआई कार्यालय नई दिल्ली में पत्रावली संबंधी कार्य कराने के लिये भेजा जाता था। विगत दिनों अनूप पांडेय को महाविद्यालय मे बी फार्मा की मान्यता कराने के लिये पत्रावली जमा कराने हेतु पीसीआई कार्यालय नई दिल्ली मे भेजा गया था। अनूप पांडेय ने बी फार्मा की मान्यता कराने के लिए पांच लाख रुपये अधिकारी को देने के नाम पर लिया।

छह माह के बाद जब मान्यता नहीं होने की जानकारी हुई तो पूछने पर उन्होंने काम जल्दी होने की बात कही। अनूप पांडेय दो वर्ष तक यह अश्वसान देते रहे कि मान्यता आज हो जाएगा, कल हो जाएगा। दबाव देने पर महाविद्यालय छोड़कर गायब हो गए। अनूप पांडेय तब से आज तक न तो कॉलेज पर पढ़ाने आए और न संपर्क करने पर पैसा वापस किए। थाना प्रभारी रत्नेश कुमार सिह ने बताया कि शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram