
Ballia : गीत-नाटिका के माध्यम से याद किए बलिया के बलिदानी
बलिया। आरके मिशन स्कूल सागरपाली के विद्यार्थियों ने अपने जनपद के बलिदानियों को नाटकीय प्रस्तुति के साथ याद किया। अपने ही इतिहास से अवगत कराते हुए बच्चों ने कविता, नाटक तथा गीत के सम्मिलित रूप से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीं, जिसमें लगभग विद्यालय के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता…