Ballia : झाड़ियों में छिपे जहरीले जन्तु ने खेल रही मासूम को डसा, इलाज से पहले तोड़ा दम

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बिच्छी बोझ गांव में रविवार शाम एक मासूम की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। सात साल की तनु अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी झाड़ियों में छिपे किसी जहरीले जन्तु ने उसे काट लिया। तनु की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे लेकर सिकंदरपुर सीएचसी भागे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद तनु को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की बात मानने को तैयार नहीं परिजन उसे लेकर बांसडीह के अमवा स्थित सती माई स्थान पहुंचे, जहां उन्हें फिर निराशा ही हाथ लगी।

मृत बच्ची तनु, जयप्रकाश राम की तीन बेटियों और एक बेटे में सबसे छोटी थी। जयप्रकाश पेशे से राजमिस्त्री हैं। तनु की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। गांव में शोक की लहर है। रवि राय, भारतेन्दु राय सहित कई स्थानीय नेता व सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करने पहुंचे।
