Asarfi

Ballia : सनबीम में अत्यंत उल्लास व हर्ष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बलिया। संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने वाला 76 वां गणतंत्र दिवस अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि दयाशंकर वर्मा, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह व प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात एनसीसी के कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। बच्चों ने उनकी गतिविधियां देखकर करतल ध्वनियों से स्वागत किया।

Harisankar Prasad Law

लय-सुर-ताल के अद्भुत समन्वय से बच्चों ने देशभक्ति गीत देश मेरा रंगीला की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत पर देश की एकता व अखंडता की मिसाल प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुंचा दिया। बच्चों ने देशभक्ति आधारित विविध गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया।

उन्होंने वीरों के शौर्य गाथा का महिमा मंडन करते हुए सुंदर कविता पाठ किया व भाषण दिया। देश से है प्यार तो मैं रहूं ना रहूं भारत यह रहना चाहिए गीत पर प्रस्तुति ने सभी को भाव – विह्वल कर दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने देश के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य की याद दिलाते हुए कहा कि जागरूक और शिक्षित बच्चे ही देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। आपकी सकारात्मक सोच ही कर्तव्य में परिलक्षित होकर देश को विश्व के और देशों के मुकाबले बुलंदी पर खड़ा कर सकती है। आधुनिक शिक्षा ही हमारा मार्ग प्रशस्त कर सकती है। गणतंत्र के मायने हम डेमोक्रेटिक क्लास से ही प्रारंभ कर देते हैं। जहां प्रत्येक बच्चे को प्रश्न करने – सुनने की आजादी होती है।


प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए संविधान की व्याख्या की। उन्होंने विभिन्न आर्टिकल्स के उद्देश्यों को समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का भी अनावरण किया गया। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। मौके पर एकेडमिक डीन सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, समस्त कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षकगण, खेल प्रशिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन समृद्धि, आयुष, लक्षिका व अनन्या ने किया। प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी ने बच्चों को संबोधित कर सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram