Ballia : तालाब में मिला किशोर का शव, ग्रामीणों की मदद से चौकी प्रभारी ने तालाब से निकाला शव

बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित जहीर गंज मोहल्ला निवासी अल्तमस पुत्र शोएब अहमद (15) की रविवार की शाम एक तालाब से शव बरामद किया गया। तालाब के बाहर युवक के कपड़े भी बरामद हुए थे। तालाब में डूबने की आशंका में सूचना पाकर पुलिस चौकी सीयर के प्रभारी बांके बहादुर सिंह अपनी वर्दी खोल तालाब में कूद पड़े, और कई अन्य सहयोगियों संग शव की तलाश में जुट गये। काफी प्रयास के बाद किशोर का शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सीयर – पशुहारी मार्ग पर ग्रीनलान्स स्कूल के पीछे तालाब के बाहर एक किशोर का कपड़ा मिला। उसके तालाब में डूबने की आशंका तेजी से फैलाने लगी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे सीयर चौकी प्रभारी बाके बहादुर सिंह ने बिना सोचे समझे युवक की जान बचाने के चक्कर में अपनी वर्दी खोल तालाब में कूद पड़े। उनके साथ एकसार पिपरौली बड़ा गांव के पूर्व प्रधान अब्दुल रहमान सहित कई लोग ने तालाब में कूद गए और युवक की खोज करते उसे मृत अवस्था में बरामद किया गया। चौकी प्रभारी के इस दरियादिली व साहसी कदम की चहुओर सराहना की जा रही है। घटना कैसे और क्यों हुई इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। मृत युवक के पिता शोएब अहमद रोडवेज गली में बेल्ट, चश्मा फ्रेम आदि की दुकान करते हैं।

