Ballia : प्यारेलाल चौराहा को भव्य रूप देने के लिये धन की नहीं होगी कमी : उमाशंकर सिंह

शिवानंद वागले,
रसड़ा। क्षेत्रीय विधायक बसपा विधानमंडल के नेता उमाशंकर सिंह के ऊपर रसड़ा कस्बा स्थित प्यारेलाल चौराहा के विकास को लेकर गलत तरह से टिप्पणी कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जो सरासर ग़लत है। यह बातें विधायक उमाशंकर सिंह ने रसड़ा वासियों को पत्र भेज कर आगाह किया। उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि रसड़ा स्टेशन रोड स्थित प्यारेलाल चौराहे के विकास के लिए उन्हें अभी कुछ दिनों पहले अपनी विधायक कोटा से दस लाख रुपया सुंदरीकरण और विकास के लिए दिया।

प्यारेलाल चौराहा को मूर्त एवं भव्य रूप दिए जाने की आवश्यकता है इसके लिए जितना धन लगेगा कमी नहीं आयेगी जो भी धन होगा मैं अपने कोटा से दूंगा, लगभग एक साल से मैं स्वास्थ्य ठीक नहीं है लेकिन रसड़ा के लिए हमेशा सोचता रहता हूं कस्बा सुंदर स्वच्छ आकर्षक रूप में सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता हूं लेकिन कुछ लोगों द्वारा गलत बयान देकर लोगों को भड़का रहे हैं लेकिन मेरा दिल और दिमाग विकास के लिए बराबर सच सोचता रहता हूं। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड स्थित प्यारेलाल चौराहा के नाम पर कुछ लोगों द्वारा दिग भ्रमित किया जा रहा है जबकि एक व्यक्ति परिवार कस्बा में 25 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया है। रसड़ा की जनता को भ्रमित किया जा रहा है जैसे मैं स्वस्थ होंगे आप लोगों के बीचकर विकास के साथ-साथ सेवा भी करता रहूंगा मेरा वादा है बहुत जल्द आप लोगों के बीच मिलूंगा।
