Ballia : रेल यात्रियों के लिये अच्छी खबर, छपरा-लखनऊ के लिये चलेगी यह ट्रेन

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)। सफर के मामले मे एक बेहद ही अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने होली को देखते हुए यात्री सुविधाओं को लेकर एक बार फिर सजगता दिखाया है, और छपरा लखनऊ के बीच एक बार फिर से बंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी पांच मार्च से सत्रह मार्च तक इस ट्रेन का परिचालन होगा।
बता दें कि 02270 लखनऊ छपरा बंदे भारत ट्रेन लखनऊ से दिन में दो बजे चलेगी और वाराणसी बलिया सुरेमनपुर के रास्ते रात में साढ़े नौ बजे छपरा पहुंचेगी। फिर सुबह साढ़े छः बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। जो सूरेमनपुर में पौने सात बजे बलिया में सवा सात बजे पहुंचेगी। बाकी दिन भी इसका परिचालन दो दिन गैप करके होगा। गौरतलब है कि यह ट्रेन 31 दिसंबर से रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था। लेकिन यहां के लोगों की मांगों को देखते हुए बंदे भारत ट्रेन की परिचालन को सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है।
इस संदर्भ में दर्जनों यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन यात्रियों को विशेष कर महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित है। उक्त जानकारी देते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन को भरपूर पैसेंजर मिले तो यह ट्रेन आगे भी परिचालित की जा सकती है।


निरस्त ट्रेनों का पुनः शुरू हुआ संचालन
बैरिया। घने कोहरे के कारण जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया था उनका परिचालन फिर शुरू कर दिया गया है। इसमें सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, बरौनी से जम्मू तवी तक चलने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस, छपरा लखनऊ के बीच चलने वाली छपरा लखनऊ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है जो कोहरे के कारण निरस्त किया गया था। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी अशोक कुमार ने दी है।
