Ballia : कार से 60 हजार की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बलिया। दुबहड़ थाना पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुन्डई कार से 410 पाउच 8पीएम फ्रूटी व 15 बोतल रॉयल स्टैग सुपर 10 आर व्हिस्की अवैध शराब बरामद किया है। वहीं कार में सवार दो तस्कर को भी गिरफ्तार को न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत 60 हजार रुपये है।
दुबहड़ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र में गश्त पर थे। चेकिंग क दौरान अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बीबीगंज थाना उदवन्त नगर, जिला आरा बिहार) व चन्दन कुमार पुत्र मुकेश सिंह निवासी कारीसाथ, थाना उदवन्त नगर, जिला आरा बिहार) को फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी हुण्डई कार के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक कार की डिग्गी को मोडिफाइड करके बनाये गये चौम्बर बाक्स, गाड़ी की बाडी व गाड़ी के बैंकलाइट से 410 पाउच 8 पीएम फ्रूटी प्रत्येक व 15 बोतल रॉयल स्टैग सुपर 10 आर व्हिस्की बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों तस्कारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।


