Ballia : शहर में रोज क्यों लगता है जाम, अफसर दें ध्यान तो मिल जाएगी निजात
बलिया। शहर में क्यों लगता है जाम, यदि अफसर ध्यान दें दे तो जाम से निजात मिल सकता है। देखा यह जाता है कि लोग मनमानी तरीके से सड़क व पटरियों पर वाहन खड़ा कर देते है और ओवरब्रिज पर भी लोग वाहन खड़ा कर देते है। जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
दूसरा कारण यह भी है कि विष्णु धर्मशाला चौराहा, विशुनीपुर चौराहा के पटरियों पर अतिक्रमण होने के कारण जाम लगता है। लोग सड़कों पर बाइक खड़ी करके दुकानों से सामान लेते है। इसके अलावा ई-रिक्शा भी जाम का कारण बना हुआ है। रोडवेज के सामने ओवरब्रिज से लेकर चित्तू पांडेय क्रासिंग तक यदि अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए तो छोटे बड़े वाहन जाम मे नहीं फंसेंगे।