Asarfi

Ballia : बहकावे व भ्रम पर न दें ध्यान, जन औषधि केंद्र से ही लें दवा- बोले डा. सुजीत कुमार

width="500"
Girl in a jacket

जन औषधि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बलिया।
बालेश्वर मंदिर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जन औषधि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य का जांच कर दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुजीत कुमार यादव ने फीता काटकर किया। मरीजों की स्वास्थ्य जांच डॉ रितेश सोनी, डॉ मनोज कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि जन औषधि पर गुणवत्तापूर्ण कम दाम पर अच्छी और हर बीमारी की दवाई उपलब्ध है। किसी भी बीमारी की दवाएं जन औषधि से ही खरीदें किसी के बहकावे या भ्रम फैलाने पर ध्यान ना दें जन औषधि की दवाई बहुत ही अच्छा काम करती हैं। प्रोपराइटर संध्या पांडेय ने कहा भारत सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है।

जन औषधि में 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत के छुट पर अच्छी गुणवत्ता वाली कम दाम पर मिलती हैं। हर प्रकार की बीमारी कैंसर तक की दवाई जन औषधि केंद्र में मिलती हैं। इस दौरान सूर्यकुमार पांडेय, अरविंद उपाध्याय, संजय शुक्ला, सुनीता तिवारी, नीलिमा सिंह, रतना सिंह, वीणा सिंह, अभय पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *