Asarfi

Ballia : हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने निकाला जुलूस

width="500"
Girl in a jacket


रसड़ा (बलिया)।
भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक विशाल जुलूस स्थानीय गांधी पार्क से निकाला गया, जो श्रीनाथ चौराहा, पूरब मोहल्ला, ब्रह्मस्थान, भगत सिंह चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए श्रीनाथ मठ पर आकर समाप्त हो गया। इस जुलूस का नेतृत्व श्रीनाथ बाबा मठ के मठाधीश कौशलेंद्र गिरि, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संतोष आर्य, कौशल गुप्ता, ठाकुर मंगल सिंह, प्रवीण सिंह, संदीप सोनी, अविनाश सोनी कर रहे थे। इस जुलूस में काफी संख्या में नौजवान एवं छात्राएं शामिल रही। जुलूस में भारत माता की जय, बंदे मातरम एवं हिंदू हिंदू एक रहेंगे, भेदभाव को नहीं सहेंगे, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे के नारे लगा रहे थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीषण अत्याचार किया जा रहा है। उनके मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं और महिलाओं से बलात्कार किया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से अपील किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। वक्ताओं ने विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चुप हैं जो उनकी दोगली मानसिकता को दर्शाता है। वे जहां मुसलमान पर हो रहे अत्याचारों पर तो आवाज उठाते हैं लेकिन हिंदुओं पर होने वाले जुल्म पर एक भी शब्द नहीं बोलते हैं। बैठक में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री ओम जी बरनवाल, अजय पांडे, कन्हैया जयसवाल, डॉ0 प्यारे मोहन वर्मा, श्याम कृष्ण गोयल, अजय ठाकुर, संजय गुप्ता, संजय सिंह, सुरेश जयसवाल, शशिकांत जायसवाल विद्याभूषण जायसवाल, शिवम सोनी, अविनाश सोनी, इंद्रजीत सिंह, हर्ष नारायण सिंह सहित बहुत सारे प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन कौशल किशोर गुप्ता ने किया और जुलूस का कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
शिवानन्द वागले

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *