Girl in a jacket

Ballia : सरयू नदी की उतरती लहरे मचा रही ताण्डव


बैरिया (बलिया)।
सुरेमनपुर दियराचंल पर सरयू नदी की उतरती लहरे ताण्डव मचा रही है। यहां के गोपालनगर टाड़ी, शिवाल मठिया में एक बार फिर गुरुवार की आधी रात को अचानक कटान शुरू हो गया। गोपालनगर टाड़ी पर एक दर्जन महेश यादव, हंसराज यादव, हलीमन यादव, बरमेश्वर यादव, शिवजी यादव, महेश यादव, गणेश यादव, मुखराम यादव आदि लोगों के मकान आदि कट कर सरयू नदी में गिर गया। वहीं शिवाल मठिया में करीब दो हेक्टेयर उपजाऊ जमीन सरयू नदी में रात में ही निगल गई। अचानक कटान शुरू हो जाने से दोनों गांव में अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। गनीमत है कि सुबह होते-होते सरयू नदी का तेवर नरम पड़ गया और कटान लगभग रुक गया। किंतु अधिसीझुवा, चाईछपरा का दियारा व फतेय राय, बकुलहा के दियारे में कटान धीमी गति से जारी है। बचाव के नाम पर अब सुरेमनपुर दीरांचल में सब कुछ लगभग शून्य हो चुका है। बार-बार के मांग के बावजूद तहसील प्रशासन कटान से बीस्थापित लोगों को बसाने के लिए जमीन उपलब्ध करा पाने में असफल रहा है। वहीं बिजली की लाइन काट देना दियरांचल के लोगों के लिए कोढ़ में खाज बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से स्वयं मौके पर आकर बाढ़ क्षेत्र की स्थिति का निरीक्षण करने, दियरांचल के लोगों के बेबसी को नजदीक से देखने का ग्रामीणों ने आग्रह किया है। उनका कहना है की जिलाधिकारी तत्काल हम लोगों को बसने के लिए जमीन उपलब्ध करने हेतु उचित कार्रवाई करें।
शिवदयाल पाण्डेय

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket