Ballia : श्रमिकों की मांगों को लेकर किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बलिया। उत्तर प्रदेश भवन निर्माण मज़दूर सभा की बलिया इकाई द्वारा श्रम कार्यालय पर श्रम कार्यालय में पंजीकृत श्रमिकों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता नथुनी वर्मा ने किया। धरना को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश भवन निर्माण मज़दूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड राकेश वर्मा ने कहा कि बीते 09 अगस्त को हमने श्रम अधिकारी को अवगत कराया था कि बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों का नवीनीकरण, पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। पंजीकृत मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्रमिकों को किसी भी तरह का लाभ श्रम कार्यालय द्वारा नहीं मिल रहा है। श्रमिकों का शोषण बढ़ गया है। श्रमिकों की मांगों के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो हमारा संगठन सितंबर के महीने में श्रम कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना देने को मजबूर होगी। धरना को संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक कॉमरेड परमात्मा नंद राय, खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड राम कृष्ण, यू पी एम एस आर ए के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तथा सचिव आलोक मिश्र, प्रमोद गौड़, रघुवंश उपाध्याय, देवेंद्र राय, कमलेश वर्मा, किसान सभा के नेता लक्ष्मण पांडे, भवन निर्माण के श्रीनगर के अध्यक्ष महंत गोस्वामी, छट्ठू, गोपाल जी, संतोष, मुन्ना आदि शामिल रहे।
परमात्मानन्द राय