Ballia : धूमधाम से मना संत गणीनाथ जन्मोत्सव, निकला बाइक जुलूस
रोशन जायसवाल,
बलिया। संत गणीनाथ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय आयोजन में मद्धेशिया कांदु समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की। कदम चौराहा स्थित संत गणीनाथ मंदिर में स्वजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह आयोजन संत श्री गणीनाथ सेवाश्रम मंदिर एवं छात्रावास निर्माण समिति की तरफ से था।
इसमें मेंहदी, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा सुबह सात बजे हवन पूजन व साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक भजन हरिकीर्तन किया गया। इसके बाद 11 बजे स्वजातीय सम्मेलन और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसमें नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाई लाल व कार्यक्रम के अध्यक्ष उमेश गुप्ता एडवोकेट, राकेश मद्धेशिया, गोपाल जी प्रधान, शिवानंद गुप्ता, महेश गुप्ता, राज गुप्ता, अमीरचंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, भोलाजी आदि लोग
मौजूद रहे। पूजा के एक दिन पूर्व शुक्रवार को संत गणीनाथ मंदिर से बाइक जुलूस निकाला गया जो पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद पुनः संत गणीनाथ मंदिर में जाकर समाप्त हुआ।
रोशनियों से जगमगाता संत गणीनाथ मंदिर आकर्षक का केंद्र रहा। देर शाम तक स्वजातीय बंधुओं की मंदिर में दर्शन पूजन के लिये भीड़ लगी रही। अधिवक्ता, पत्रकार, साहित्यकार, चिकित्सक आदि सभी लोग सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए संत कुमार मिठाई लाल ने कहा कि संत गणीनाथ जन्मोत्सव हर साल से इस साल और बेहतर हुआ है। मैं आयोजक मंडल को बधाई देता हूं कि इनके प्रयास से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से ऐतिहासिक रहा।
मैं नौजवानों को बधाई देता हूं कि जिनके प्रयास से पूरे शहर में बाइक जुलूस निकालकर समाज के प्रति एक संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उमेश गुप्ता एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया।