Asarfi

Ballia : प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाने को लेकर आर-पार की मूड में भाजपा

width="500"
Girl in a jacket


बेरूआरबारी (बलिया)।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाने को लेकर भाजपाजन आर-पार की मूड में आ गए है। बुद्धवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों तथा भाजपा पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बेरुआरबारी मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल बेरूआरबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से हटाये जाने के मुहिम को आगे बढ़ाने निर्णय लिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस संबध में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया से मिलेगा और उक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल हटाये जाने की मांग किया जाएगा। बताते चले की प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाने को लेकर अब भाजपा कार्यकर्ता आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए है। पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबध में पार्टी की क्षेत्रीय विधायक और मंत्री को अवगत कराने के साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से क्रमवार आंदोलन चलाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सरकार है जनता की सेवा के लिए बनी है और अगर कोई अधिकारी अपने पद की मादकता में आकर सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का दोहन करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष सहतवार मिथिलेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस तरह के तानाशाही रवैया वाले कर्मचारी और अधिकारियों की जगह नहीं है जनता के हक, हुकुक और अधिकार को किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को लूटने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करने वाला में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मनियर सीतांशु गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रेवती सत्येंद्र सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन जी गोंड, तेज बहादूर रावत, गोपाल जी गुप्ता, राकेश महाजन, दुर्गेश मिश्रा नितेश सिंह, पुण्यदेव उपाध्याय, दीपू सिंह, बसंत सिंह, इश्तियाक अहमद, दीपक ठाकुर आदि मौजूद रहे।

सुधीर कुमार मिश्रा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *