Ballia : बलिया के नये उपमहानिरीक्षक स्टांप होंगे राकेश कुमार सिंह
बलिया। उपमहानिरीक्षक आईजी स्टांप राकेश कुमार सिंह बलिया जनपद के नये उपमहानिरीक्षक स्टांप होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी मूल तैनाती मऊ जनपद में है अतिरिक्त चार्ज बलिया जनपद में मिला है। उन्होंने कहा कि सभी सब रजिस्टार रजिस्ट्री होने से पहले सभी दस्तावेज को जांच पड़ताल कर लें उसके बाद दोनों पक्षों को सामने बुलाए बातचीत करने के बाद रजिस्ट्री की कार्रवाई की जाए, ताकि बाद में कोई शिकायत यह न करें की सर हमें तो पता ही नहीं कब रजिस्ट्री हुआ है। यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, भले रजिस्ट्री में विलम्ब हो। सभी तत्वों को देखने के बाद रजिस्ट्री की जाए, उसके बाद रहा स्टांप चोरी गैर कानूनी है।