Girl in a jacket

Ballia : हवन पूजन के साथ टाउन पालीटेक्निक मनाया गया विश्वकर्मा पूजन समारोह

बलिया। संस्था टाउन पालीटेक्निक में विश्वकर्मा पूजन समारोह कर्मशाला विभाग में पंडित पूर्णानंद उपाध्याय, प्रधानाचार्य इ. दिग्विजय नारायण सिंह समेत संस्था के शिक्षक-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भव्य हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।


पूजन समारोह का मुख्य आकर्षण भव्य हवन रहा जिसमें प्रधानाचार्य समेत सभी लोग पालीवार ग्रुप में क्रमशः सम्मिलित हुए। अन्त में भगवान की भव्य आरती उतारी गयी। प्रधानाचार्य इं. दिग्विजय नारायण सिंह ने कहा कि पिता वास्तुदेव एवं माता अंगिरसी के पुत्र विश्वकर्मा पिता की भांति वास्तु कला के अद्वितीय आचार्य बने। सतयुग का स्वर्ग लोक, त्रेता युग की लंका, द्वापर की द्वारिका और कलयुग का हस्तिनापुर आदि विश्वकर्मा भगवान की रचनाएं है।


संस्था उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर रहे तथा शिक्षक, कर्मचारीगण पूरे मनोयोग से कर्तव्यनिष्ट बने रहे तथा छात्र- छात्राएं तकनीकी शिक्षा के उद्देश्य पर खरा उतरते हुए अपने माता-पिता – गुरुजन समेत संस्था एवं देश विदेश (एक धरती – एक परिवार) मे अपना परचम लहराये ऐसी भगवान विश्वकर्मा जी से प्रार्थना है।
इस मौके पर आरपी सिंह, जयप्रकाश पांडेय, विजय कुमार सिन्हा, अनिल शर्मा, रवि शंकर, राकेश यादव, विनोद कुमार, निखिलेन्द्र नाथ मिश्र, आलोक सिंह, शक्ति प्रकाश मौर्य, रजनीकान्त श्रीवास्तव, राजनाथ, अमित श्रीवास्तव, रवि सिंह, आशुतोष राय, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, राधेश्याम, सुरेश, मनोज, सुमित सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार, दीपु आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य समेत बाहर से आये हुए अतिथियो को पुरोहित ने माला पहनाकर आशार्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मशाला अधीक्षक विनोद कुमार तथा संचालन निखिलेन्द्र नाथ मिश्र ने किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket