Girl in a jacket

Ballia : बोले गांव के लोग, सीएम साहब, सहतवार की सड़क बनवा दीजिये

Girl in a jacket

रोशन जायसवाल,


बलिया। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क जो बांसडीहरोड से सहतवार नगर पंचायत व बाजार को जोड़ती है। इस सड़क की हालत वर्षों से दयनीय है। गांव के लोगों को अब जनप्रतिनिधियों से उम्मीद खत्म हो गयी है। अब वे सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर रहे है। गांव के लोगों का कहना है कि अब सीएम साहब ही इस सड़क को बनवा सकते है। वैसे अधिकतर सड़कें, बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की खराब है।

सलेमपुर की जनता ने भाजपा के सांसद को दो बार मौका दिया और इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक केतकी सिंह को भी मौका दिया। ढाई साल बीतने के बाद भी भाजपा विधायक केतकी सिंह भी इस सड़क को नहीं बनवा पायी। हालांकि बीच में सड़क के चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर काम हुआ था। लेकिन वो भी हवा-हवाई साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री का दावा था कि दशहरा से पहले उन सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा जिन सड़कों पर मेला का आयोजन होगा। वैसे इस सड़क पर गांव के लोग निकलकर बांसडीह, सहतवार, बांसडीहरोड, छाता आदि जगहों पर मेला घूमने के लिये निकले थे। लेकिन इसके बावजूद भी इस सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है।


इस सड़क के किनारे कुसौरा गांव ने दिया एक आईएएस और एक आईपीएस
बलिया। कुसौरा गांव जिले में उस वक्त चर्चा में आया जब इसी गांव के एक बेटी और एक बेटा आईएएस और आईपीएस बने। जब वे दोनों गांव में आये तो उक्त सड़क को देख काफी मायूस हुए। उनके मन में यह जरूर है कि यह सड़क बन जानी चाहिए। सबसे मजे की बात यह है कि इस सड़क के किनारे छितौनी में छितेश्वरनाथ का प्राचीन मंदिर है। यहां प्राचीन पोखरा भी है। सावन और शिवरात्रि के दिन अपार भीड़ भी होती है। वैसे भी लोग अक्सर मंदिर आते जाते है। इसके बाद भी इस सड़क का कायाकल्प नहीं हो पाया।

इनसेट
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के समाजसेवी व नेता योगेश्वर सिंह ने कहा कि सहतवार की सड़क के मरम्मत के लिये भाजपा विधायक केतकी सिंह से बातचीत की है। उन्हें उम्मीद है कि इस सड़क की मरम्मत शासन बहुत जल्द करा देगा। उन्होंने विधायक केतकी सिंह के आवास पर जाकर जनता की समस्याओं से अवगत भी कराया है। कहा है कि जितना जल्द हो सके जनहित में बांसडीहरोड से लेकर सहतवार तक सड़क अच्छी हो जाए ताकि लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो।

इनसेट
इस सिलसिले में क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह से मोबाइल से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वैसे मैं यह पता करती हूं कि सड़क के मरम्मत का कार्य क्यों रूका हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक अधिकारी से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket