Ballia : प्राईवेट नर्सिंग होम व अस्पतालों पर पहुंची नोडल अधिकारियों की टीम लौटी बैरंग वापस
बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के अन्दर अनाधिकृत रुप से संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम एवं अस्पतालों पर जिले से पहुंची नोडल अधिकारियों की टीम को बैरंग वापस होना पड़ा। स्थानीय सीएचसी सीयर पर शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पद्मावती गौतम ने पत्रकारों के सवालों के जबाब में बोली कि जिनके यहां जांच करनी थी उनके अस्पताल बन्द मिले। पत्रकारों के सवालों के जबाब में नोडल अधिकारी डा. योगेन्द्र दास स्थानीय स्तर पर पंजीकृत अस्पतालों की सूची नही बता सके। उन्होंने कहा कि यहां पर रिकार्ड मौजूद नहीं है। टीम द्वारा बीते दिनों शिकायत के अधार पर अनाधिकृत अस्पतालों पर छापामारी में पकड़े जाने के सवालों पर डा. गौतम ने कहा कि सरकार के निर्देश प्राप्त है कि अवैध रुप से संचालित अस्पताल पाये जाने पर उन्हें नियमानुसार पंजीकृत कराया जाय। उन्होने यह भी कहा कि अगले नवम्बर माह में अनाधिकृत अस्पतालों की जांच अभियान बनाकर की जायेगी। यहां हर आदमी के जुबान पर चर्चा जारी है कि नोडल अधिकारियों की सांठ-गांठ से अनाधिकृत रुप से अवैध अस्पताल संचालित हैं। आये दिन यहां विना मानक के संचालित अस्पतालों में सिजेरियन के सहारे डिलेबरी कराने का कार्य जारी है। इसका खुलासा उस समय हो सकता है जब गुप्तचर शाखा अथवा स्वास्थ्य विभाग की बाहरी टीम छापा मार कर जांच की कार्यवाही करें। चर्चा यह भी है कि जब कोई अनहोनी किसी अवैध अस्पताल पर हो जाती है तब विधिक कार्यवाही के लिए नोडल टीम सक्रिय होती है।
जयप्रकाश बरनवाल