Asarfi

Ballia : चेयरमैन ने भी ददरी मेला व्यवस्था को लेकर उतारी अपनी टीम

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। ददरी मेला को लेकर एक तरफ जहां जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने रविवार को मेला व्यवस्था को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है वहीं सोमवार को नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने भी अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को पत्र के माध्यम से आदेश जारी कर मेला की व्यवस्था को लेकर सभासदों को जिम्मेदारी सौंपते हुए समितियों का गठन कर दिया है। अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं हेतु सभासदों को प्रभारी के रूप में नामित किया है और इनके द्वारा मेला से संबंधित निविदा के शर्तों का अनुपालन एवं वांछित कार्य ठीक से किये गये है या नहीं यह प्रमाणित करने का अधिकार सभासदों का होगा।

चेयरमैन ने इनको दी यह जिम्मेदारी
अध्यक्ष ने पशु मेला की व्यवस्था के लिये प्रभारी सभासद पुष्पा देवी व प्रेरक गुप्ता, पशु चिकित्सा व्यवस्था शबनम व दिलशाद अहमद को, स्वच्छता व्यवस्था साबिया व अशोक सिंह को, पेयजल व्यवस्था निधि गुप्ता व धर्मवीर भारती, वाहन पार्किंग व्यवस्था अनन्या यादव व अमित कुमार दुबे, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था निशा रावत व दिलशाद अहमद को, चिकित्सा व्यवस्था मधुलिका गुप्ता व साबिया को, तट सुरक्षा एवं प्रबंधन व्यवस्था रंजना देवी व यशवंत सिंह को, शांति एंव कानून व्यवस्था ललित चौधरी व प्रेरक गुप्ता को, मार्ग एवं आवागमन व्यवस्था अनन्या यादव व मुकेश यादव को, सांस्कृतिक मंच व्यवस्था बबिता देवी व प्रेरक गुप्ता को, खाद्य सुरक्षा ललित चौधरी व सोनी यादव को, मनोरंजन व दुकान आवंटन व्यवस्था पम्मी सिंह सुमित मिश्रा, सांस्कृतिक मंच कार्यक्रम प्रबंधन शबनम निसार एवं प्रेरक गुप्ता, झूला क्षेत्र व्यवस्था अमित कुमार दुबे व अखिलेश सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच व्यवस्था संगीता देवी व सूरज तिवारी, वीवीआईपी व वीआईपी व्यवस्था ललित चौधरी व अशोक सिंह, मीना बाज़ार व्यवस्था अमित कुमार दुबे व सुमित मिश्रा को तथा समाचार व इलेक्ट्रानिक व्यवस्था की जिम्मेदारी काजल सोनी व गीता देवी को सौंपी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *