Ballia : यात्रियों को फुटकर पैसे की समस्या से दिया निजात, टिकट काउंटर पर लगाया क्यू बार कोड
बेल्थरा रोड (बलिया)। पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर टिकट लेते वक्त फुटकर पैसे की किल्लत के कारण लेन देन से अब निजात मिल चुकी है। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु क्यू बार कोड की व्यवस्था कर दी है। कोई भी यात्री आरक्षित टिकट अथवा अनारक्षित टिकट क्यू बार कोड के द्वारा प्राप्त कर सकता है। यह व्यवस्था शुरू हो चुकी है। यहां आरक्षण टिकट काउंटर पर एक क्यू बार कोड तो सामान्य टिकट काउंटरों पर दो क्यू बार कोड की मशीन रेल प्रशासन की ओर से लगा दी गई है। इन दो मशीनों में एक बार क्यू बार कोड तो दूसरा यूपीआई कोड से टिकट भुगतान हो रहा है। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से हमारे मंडल रेल प्रबंधक यात्रियों की सुविधा हेतु कटिबद्ध हैं। अति शीघ्र यूपीआई कोड की व्यवस्था सुधारते हुए उसे भी क्यू बार कोड द्वारा संचालित करवा दिया जायेगा।
जयप्रकाश बरनवाल