Ballia : एक दीया गांव के नाम के तहत जलाये गये 11 हजार दीये
बलिया। स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं विकास की कामना के साथ ग्राम-पूर के छठ घाट पर एक दीया गांव के नाम के तहत जलाये गये 11 हजार दीये। छठ पूजन व दीपोत्सव आयोजन समिति, पूर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष व शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरुप ने मनीष सिंह व अन्य गणमान्यो की उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। काशी के पुरोहितो ने गंगा आरती किया।
दीपों के एक साथ जलते ही छठघाट दीपों की सुनहरी आभा से जगमगा उठा। गोरखपुर से आये कलाकारो ने सांस्कृतिक व धार्मिक झांकियां प्रस्तुत कर हजारों की संख्या मे उपस्थित दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश सिंह बबलू, बीपी तिवारी, अतुल सिंह, मोहनजी, नंदु सिंह, आलोक रंजन सिंह, चंदन सिंह, मनीष तिवारी, संतोष गुप्ता, अप्पु तिवारी, राजु पाल आदि के प्रयास से आयोजित भव्य व दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की चर्चा क्षेत्र में होती रही।